साईं की पुण्यतिथि पर चढ़ा करोड़ों का चढ़ावा
साईं बाबा मंदिर में पिछले तीन दिनों में 4.10 करोड़ रुपये से भी ज्यादा चढ़ावा गया है, जिनमें नकदी के अलावा गहने भी शामिल हैं।
श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के कार्यकारी अधिकारी राजेंद्र जाधव ने बताया, "पिछले तीन दिनों में देश के विभिन्न हिस्सों से कम से कम 1.70 लाख लोग साईं बाबा के दर्शन के लिए यहां आए।
दशहरे वाले दिन को साईं बाबा की 96वीं पुण्य तिथि के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान ट्रस्ट को कुल 4 करोड़ 10 लाख 77 हजार रुपये का चढ़ावा प्राप्त हुआ है, जिसमें नकद व सोने-चांदी के गहने शामिल हैं।"