साई के परिजनों ने किया है साईं पर दावा, महाराष्ट्र नहीं राजस्थान से था साई का संबध
जोधपुर : देश विदेश के करोड़ों साईं भक्तों को ये बातें चौका सकती है..साई का वजूद तो सच है..लेकिन साई वजूद में आए कैसे ये अभी तक रहस्य ही बना हुआ है...कौन थे साई किस धर्म के साईं..ये सवाल भी अब तक पहेली ही है...लेकिन समय समय पर उठने वाले सवाल साईं पर विवाद को हवा देते रहते है...