कोरोनो वायरस: शिरडी में मास्क पहनकर साईं बाबा के दर्शन करने पहुंचे भक्त, शिरडी साईं संस्थान अस्पताल में अलर्ट जारी

 


कोरोनो वायरस: शिरडी में मास्क पहनकर साईं बाबा के दर्शन करने पहुंचे भक्त, शिरडी साईं संस्थान अस्पताल में अलर्ट जारी


शिरडी: कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचने के लिए शिरडी (Shirdi) में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है. कोरोना वारयस से बचने के लिए सावधानी के तौर पर शिरडी के मंदिर में भक्त मास्क लगाकर दर्शन करने के लिए कतार में खड़े दिखे. साईं भक्तों का कहना है कि एहतियात के तौर पर उन्होंने मास्क पहना है. साईं बाबा संस्थान के प्रशासन ने श्री साईंबाबा अस्पताल के डॉक्टरों और अन्य कर्मियों को भी सतर्क किया है. बता दें कि शिरडी साईं बाबा अस्पताल एक सुपरस्पेशालिटी अस्पताल है. जो शिरडी साईं संस्थान अस्पताल चलाती है. शिरडी के अस्पताल में जरुरत पड़ने पर अलग वॉर्ड बनाने के लिए साईंबाबा संस्थान ने कहा है.


गौरतलब है कि शिरडी में प्रतिदिन देश-विदेश सें लाखों भक्त साईं बाबा आते हैं. साईं बाबा का दर्शन करने 70 से भी ज्यादा देशों से भक्त आते हैं इसीलिए शिरडी ट्रस्ट के अस्पताल के डॉक्टरों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. हालांकि शिरडी में कोरोना वायरस से पीड़ित कोई मरीज सामने नहीं आया है ये सारी सावधानियां एहतियात के तौर पर बरती जा रही हैं.