लूट का माल शिरडी के साईं मदिर में चढ़ाने वाले तीन गिरफ्तार

 


लूट का माल शिरडी के साईं मदिर में चढ़ाने वाले तीन गिरफ्तार


महाराष्ट्र पुलिस ने डाक पहुंचाने वाले लोगों से लाखों का माल लूटने वाले गैंग के तीना लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों ने लूट का माल शिरडी साईं मंदिर में चढ़ाया था।


 

गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम शेषनाथ उपाध्याय, हैदर शेख और ब‌िपिन बिस्ट हैं। ये तीनों आरोपी कूरियर पहुंचाने वाले लोगों की पहले रेकी करते और फिर उसके बाद उन्हें लूट लेते थे। लेकिन हैरानी की बात है कि वह लूट का अंजाम देने के बाद शिरडी के साईं मंदिर जाते थे।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी धनंजय कुलकर्णी ने बताया है कि आरोपी पहले कई दिन तक पीछा कर कूरियर वालों के आने जाने के टाइम का पता लगाते और फिर वह जहां कीमती सामान लेकर जाते उन्हें रास्ते में लूट लेते। कई बार तो आरोपी कूरियर वालों का सामान लेकर तब फरार हो जाते जब वह पानी लेने में ब्यस्त हो जाते या कहीं रास्ते में बैठकर आराम करने लगते तो उन्हें नशीला पदार्थ सुंघाकर लूट लेते थे।